बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती कराके मानवता का बेहतर उदाहरण पेश किया

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। नयायार्ड रोड पर मुक्तिधाम के पास पड़ी एक बीमारी और लाचार महिला को दो युवकों ने शासकीय अस्पताल में भर्ती कराके मानवता का बेहतर उदाहरण पेश किया है। यह उन लोगों के लिए भी सबक है, जो ऐसे लोगों की अनदेखी करके आगे बढ़ जाते हैं। अभी कुछ दिन पूर्व पत्रकार बसंत चौहान ने भी ने एक घायल युवा की रोड से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराके मानवता की मिसाल पेश की थी।

ये दो घटनाएं बताती हैं कि समाज में एकदूसरे की मदद करने से समाज आपस में जुड़ता है। बीमार एवं बुजुर्ग महिला, जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष होगी, मुक्तिधाम के पास पड़ी थी। आनंद इंगले अंतू और उनके एक मित्र ने एम्बुलेंस 108 को सूचना दी और उसके बाद एम्बुलेंस से बुजुर्ग महिला को ले जाकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल इटारसी में एडमिट कराया। यह महिला कौन है, फिलहाल कोई नहीं जानता है। जो भी कोई यह बुजुर्ग महिला को जानता है वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल इटारसी में संपर्क कर सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!