नपाध्यक्ष ने दिया श्रीराम बारात में शामिल होने का निमंत्रण

नपाध्यक्ष ने दिया श्रीराम बारात में शामिल होने का निमंत्रण

इटारसी। नगर में श्री राम लीला एवं दशहरा महोत्सव के अंतर्गत चल रहे श्री रामलीला मंचन में कल भगवान श्री राम के विवाह के अंतर्गत बारात निकाली जाएगी।

भगवान श्रीराम की बारात कल 30 सितंबर को शाम 6:00 बजे श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर (Dwarkadhish Bada Mandir) से निकाली जाएगी। बारात में शहर के लोगों को बराती बनने के लिए न्योता देने आज नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure) ने बाजार क्षेत्र में पहुंच कर व्यापारियों एवं आमजन को निमंत्रण दिया है। श्री चौरे ने आमजन से कहा है कि नगर के बड़े धार्मिक आयोजन में अपनी भागीदारी देकर भगवान श्रीराम की बारात को सफल बनाएं।

बता दें कि श्री रामलीला एवं महोत्सव के अंतर्गत इटारसी के गांधी मैदान में एवं पुरानी इटारसी के सूखा सरोवर मैदान में श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है, जिसे देखने हर रोज बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: