अमिताभ बच्चन से चार सुधार हनुमान चालीसा लेकर मिलीं कान्हा फाउंडेशन की अध्यक्ष

Post by: Rohit Nage

President of Kanha Foundation met Amitabh Bachchan with four reforms Hanuman Chalisa

इटारसी। श्री कान्हा फाउंडेशन ने संपूर्ण भारत में जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा संशोधित ‘चार सुधार हनुमान चालीसा’ को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। इस पुनीत कार्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करने हेतु श्रीमती अनीता खंडेलवाल और सुनील खंडेलवाल ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर अमिताभ बच्चन से भेंट की।

श्री कान्हा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती अनीता खंडेलवाल ने इस अद्वितीय पहल के बारे में जानकर अमिताभ बच्चन ने फाउंडेशन की सराहना की। श्रीमती खंडेलवाल ने कहा कि यह श्री कान्हा फाउंडेशन के लिए अत्यंत गर्व का विषय है, और हम दृढ़ संकल्पित हैं कि प्रभु श्री हनुमान की कृपा से इस सुधारित हनुमान चालीसा को हर घर, हर मंदिर, और हर समुदाय तक पहुंचाएंगे।

उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि नागरिक इस प्रयास में सहयोगी बनें। पुस्तक की जितनी भी आवश्यकता हो, हमें अवगत कराएं। हम आपके क्षेत्र में इसे कोरियर सेवा के माध्यम से पहुंचाएंगे, ताकि आप अपने परिवार, मंदिरों, और समुदाय में इसका वितरण कर सकें।

error: Content is protected !!