इटारसी। शुक्रवार की रात में लगभग 9.30 बजे सलकनपुर मंदिर के पास सीढ़ी मार्ग पर दुकानों में आग लगने की घटना पर ट्रस्ट अध्यक्ष एवं ट्रस्ट के सदस्यों ने दुख एवं चिंता व्यक्त की है। दुकानों में आग से हजारों का सामान जल गया एवं दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय एवं समिति ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।
प्रशासन एवं ट्रस्ट के कर्मचारियों ने समय पर पहुंचकर फायर बिग्रेड एवं निजी पानी के साधनों से समय रहते आग पर काबू पा लिया, यह संतोष की बात है। अन्यथा आग से जलने के कारण और अधिक दुकानों में भी नुकसान हो सकता था। सीढ़ी मार्ग पर लगी हुई दुकानों में अक्सर एक-दो साल के अंतराल में आग से जलने की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। प्रशासन एवं ट्रस्ट की सबसे बड़ी समस्या यह है कि सीढ़ी मार्ग पर आग लगने के बाद कोई भी अग्निशमन वाहन या साधन रास्ता न होने के कारण वहां तक पहुंच नहीं पाता है। इससे आग बुझाना और भी कठिन हो जाता है। उक्त संबंध में जिला प्रशासन एवं वन विभाग को कई बार आगाह किया है कि यहां सीढ़ी मार्ग पर अक्सर दुकानों में आग लगती रहती है। बार-बार शासन को मुआवजा देने के लिए बाध्य किया जाता है। क्योंकि दुकानों में आग लगने का एक बड़ा कारण यह भी है कि दुकानदारों को बार-बार आगाह करने के बाद कि दुकानों के आगे एवं पीछे दुकानों का जो कचरा निकलता है उसे ढेर लगाए रखते हैं सफाई नहीं रखते। इस कारण गर्मी में जंगल में लगने वाली आग के कारण ही दुकानों में भी आग लगने की दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
समिति के अध्यक्ष द्वारा बार-बार बैठक बुलाकर एवं माइक पर कचरे को न हटाने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में अवगत कराते हुए दुकानदारों से कहा गया कि अपनी दुकानों के पास कचरे को इक_ा न करें एवं सफाई रखें। किन्तु फिर भी इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। विगत हुई आग की घटना में बिजली विभाग द्वारा दिए गए बिजली के अवैध कनेक्शन में शार्ट सर्किट आग लगने का मुख्य कारण रहा। समिति ने बिजली विभाग से अनुरोध किया है कि दुकानदारों को दिए बिजली के इन अवैध कनेक्शन को स्थायी तौर से हटाया जाए। सीढ़ी मार्ग पर लगी हुई सभी दुकानें वन विभाग के अंतर्गत आने वाली फॉरेस्ट की जमीन पर अवैध कब्जे कर लगाई गई है।
सीढ़ी मार्ग पर लगने वाली बार-बार आग की दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रस्ट समिति, वन विभाग एवं जिला प्रशासन से अनुरोध करती है कि इन दुकानों को स्थायी रूप से यहां से हटाया जाए। तभी आग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। अन्यथा कभी भी बड़ी दुर्घटना के साथ जनहानि होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसीलिए समय रहते इन दुकानों को सीढ़ी मार्ग पर से पूरी तौर से हटाया जाना अति आवश्यक है।








