डॉक्टरों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की हालत स्थिर बताई है
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आज सीने में तकलीफ की शिकायत के तत्काल बाद दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनका रूटीन चेकअप चल रहा है। आर्मी हॉस्पिटल की ओर से जारी ताजा बयान में कहा गया है कि उनकी हालत स्थिर है और चिंता की बात नहीं है।
डॉक्टरों की निगरानी में हैं राष्ट्रपति
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सीने में तकलीफ होने के बाद सेना के अनुसंधान और रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल वो आर्मी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला।
ईश्वर से उनके शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। @rashtrapatibhvn
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 26, 2021
बांग्लादेश को स्वतंत्रता दिवस पर दी थी
बधाई इससे पहले आज सुबह ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बांग्लादेश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी थी। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के बेहतर भविष्य की कामना भी की थी।
3 मार्च को सभी से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की थी
आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने 3 मार्च को आर्मी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का टीका लगवाया था। टीका लगवाने के बाद उन्होंने देश में सफलतापूर्वक टीकाकरण अभियान चलाने के लिए कोरोना वारियर्स को धन्यवाद दिया था। इसके साथ ही सभी से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की थी।