राष्ट्रपति की बिगड़ी तबीयत, आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती

Post by: Poonam Soni

डॉक्टरों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की हालत स्थिर बताई है

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आज सीने में तकलीफ की शिकायत के तत्काल बाद दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनका रूटीन चेकअप चल रहा है। आर्मी हॉस्पिटल की ओर से जारी ताजा बयान में कहा गया है कि उनकी हालत स्थिर है और चिंता की बात नहीं है।

डॉक्टरों की निगरानी में हैं राष्ट्रपति
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सीने में तकलीफ होने के बाद सेना के अनुसंधान और रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल वो आर्मी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

बांग्लादेश को स्वतंत्रता दिवस पर दी थी
बधाई इससे पहले आज सुबह ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बांग्लादेश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी थी। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के बेहतर भविष्य की कामना भी की थी।

3 मार्च को सभी से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की थी
आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने 3 मार्च को आर्मी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का टीका लगवाया था। टीका लगवाने के बाद उन्‍होंने देश में सफलतापूर्वक टीकाकरण अभियान चलाने के लिए कोरोना वारियर्स को धन्‍यवाद दिया था। इसके साथ ही सभी से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!