समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति को ही राजनीति में आना चाहिए : डॉ. शर्मा
इटारसी। शनिवार दोपहर श्री प्रेमशंकर दुबे पत्रकार भवन में होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ के बैनर तले जिले का पहला अनूठा और ऐतिहासिक प्रेस से मिलिए कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) थे। उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय (Senior BJP leader Jagdish Malviya) एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी (District President Jai Kishore Chaudhary) भी मौजूद रहे।
शुरूआत में पत्रकार मंजु ठाकुर ने मुख्य द्वार पर अतिथियों को तिलक किया। संघ के सचिव शिव भारद्वाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल मिहानी, रोहित नागे ने अतिथियों को मंच तक लेकर आए। सर्वप्रथम 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके एवं स्व. श्री प्रेमशंकर दुबे के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने डॉ. शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। अन्य पदाधिकारियों ने जगदीश मालवीय एवं जयकिशोर चौधरी का स्वागत किया। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने कार्यक्रम की रूप रेखा बतायी। संचालक वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार चंद्रकांत अग्रवाल ने विधायक डॉ. शर्मा का जीवन परिचय बताया।
पत्रकार देवेंद्र सोनी का सवाल था धर्म, समाजसेवा और राजनीति में समन्वय कर पाते हैं। डॉ. शर्मा ने कहा कि वह अपनी शिक्षा के बाद सबसे पहले समाजसेवा के क्षेत्र में आए। होशंगाबाद के कन्या विद्यालय एवं इटारसी के सरस्वती स्कूल की समितियों में उन्हें सबसे पहले अध्यक्ष बनाया। निरंतर अपने कार्यो से विभिन्न धार्मिक, सामजिक कार्यो एवं संस्थाओं में कार्यरत रहे। समाजसेवा के फलस्वरूप ही उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा। वरिष्ठ पत्रकार शिव भारद्वाज का सवाल शहर में अपराधों की कमी के लिए क्या नाला मोहल्ला और पुरानी इटारसी में पुलिस थाने बनवाने की योजना है? जबाव में डॉ. शर्मा ने कहा कि शहर का विकास पुरानी इटारसी तरफ हो रहा है जहां तत्कालीन एसपी आशुतोष प्रताप सिंह के समय पुलिस थाना प्रारंभ किया था परंतु उसका स्थान का चुनाव ठीक न होने से वह प्रभावी रूप से संचालित नहीं हो पाया। हम प्रयास कर रहे हैं कि तहसील मार्ग के आसपास अगर स्थान मिल जाए तो वहां एक नया थाना खोला जा सकता है। उन्होंने नाला मोहल्ला क्षेत्र में थाने की कम उपयोगिता होने की बात भी कहीं। पत्रकार मंजू ठाकुर ने डॉ. शर्मा की अध्यक्षता वाली सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना एवं उनकी मुख्य गतिविधियां पूछीं। डॉ. शर्मा ने कहा कि शहर की धार्मिक संस्थाओं के लिए ईश्वर मुझे स्वयं अवसर देते हैं। जिससे मैं वह कार्य कर पाता हूं वहीं सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थायें जैसे मुस्कान बालिका गृह, कुसुम मालपानी स्कूल सहित अन्य का अनुभवी सदस्यों की सहायता से कुशल संचालन किया जा रहा है। सुनील दुबे ने पूछा कि कांग्रेस के कार्यकाल में चौपाटी तोड़ी तब आपकी क्या प्रतिक्रिया थी और आज क्या है? जवाब मिला कि जब चौपाटी तोड़ी तो मुझे दुख और गुस्सा आया था क्योंकि हमें पीडब्ल्यूडी विभाग की रिक्त पड़ी भूमि का उपयोग करने एवं गरीब हॉकर्स को रोजगार का एक स्थान देने के लिए चौपाटी का निर्माण किया था जिसे व्यक्तिगत द्वेष के कारण कांग्रेसियों ने तोड़ दी थी। हमनें सरकार आने के बाद दोबारा उसी स्थान पर गरीब हॉकर्स के चौपाटी प्रारंभ कराई।
रोहित नागे ने किया कि पश्चिम मध्य रेल्वे के मुख्य कार्य जो आपके द्वारा पत्र लिखकर सांसद एवं सीधे मंत्री को पत्र लिखकर कराये हों? जबाव में उन्होंने कहा कि नाला मोहल्ला मार्ग की रेलवे पुलिया का निर्माण, गरीबी लाईन एवं ग्वालटोली का अंडर ब्रिज हमारे ही प्रयासों से सांसद एवं रेल मंत्री द्वारा कराये जा रहे हैं। इसके साथ ही डबल फाटक पर बन रहे ओवर ब्रिज एवं स्टेशन पर ट्रेनों से संबंधित पत्राचार किए थे।
पत्रकार अनिल मिहानी ने पूछा, विधानसभा क्षेत्र में आपके कार्यकाल के दौरान चिकित्सा, शिक्षा और खेलकूद सहित अन्य विभागों में कौन से कार्य कराए हैं। जबाव मेें उन्होंने कहा कि वर्तमान में इटारसी में नया शासकीय अस्पताल भवन बन रहा है। जिसके बनने के बाद संसाधनों की कमी नहीं रहेगी। जिला अस्पताल में भी 6 नए आईसीयू वार्ड बने हैं। खेल प्रशाल एवं सिटी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स बनवाये हैं। शैलेष जैन के प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि शहर में बड़ी संख्या में पीएम आवास के प्रकरण स्वीकृत हुए हैं। योजना के अंतर्गत सैकड़ों आवास बनकर तैयार हंै। कोरोना के चलते फंड नहीं आने से दूसरी किश्त हितग्राहियों को नहीं मिली जो अब जल्द ही उन्हें प्राप्त होगी। पत्रकार कृष्णा राजपूत के प्रश्र नगरपालिका द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जानकारी पर उन्होंने कहा कि नगरपालिका ने हजारों छोटे-बड़े काम कराए हैं। ऑडिटोरियम, अटल पार्क, चौपाटी, नल-जल योजना के तहत पानी की व्यवस्था सहित कई बड़े काम हमने नगरपालिका से कराये हैं।
मनीष ठाकुर के स्वरोजगार संबंधी सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना (PM Street Vendor Scheme) बेरोजगारों को स्वरोजगार देने प्रारंभ की है, जिसके अंतर्गत करीब 85 लाख रूपये लोन के माध्यम से लोगों को दिए है। बड़ी संख्या में रोजगार किसी उद्योग अथवा कंपनी के आने से ही संभव है। पत्रकार मंगेश यादव ने किया कि जीन मोहल्ला के पट्टे की समस्या और बाजार क्षेत्र के दुकानदारों को स्थाई पट्टे संबंधी सवाल किया। जबाव में विधायक ने कहा कि जीन मोहल्ला के लोगों को पट्टा देने हम लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। कांग्रेस सरकार आ जाने से कार्य पूर्ण नहीं हो पाया, हम दोबारा उनके लिए प्रयास कर रहे हैं, दुकानदारों से बैठक करके उन्हें भी स्थाई पट्टे देने प्रयास करेंगे। पत्रकार अरविंद शर्मा के सवाल के जबाव में डॉ. शर्मा ने कहा कि बढ़ते शहर के साथ बाजार को भी विस्तार की आवश्यकता है। कोशिश करेंगे पुरानी इटारसी क्षेत्र में भी बाजार विकसित कर सकें। इंद्रपाल सिंह ने पूछा कि इटारसी के अस्पताल में एमडी मेडिसीन डॉक्टरों की नियुक्ति के संबंध में आपके क्या प्रयास है। जबाव में उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीमित मेडिकल कॉलेज होने से एमडी मेडिसिन (MD Medicine) की कमी है परंतु हम प्रयास कर रहे है कि शहर के निजी चिकित्सकों की सेवायें शासकीय अस्पताल में ले सकें। शासन स्तर से भी एमडी मेडिसिन डॉक्टर के लिए पत्राचार कर रहे हैं।
डॉ. शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस तरह का प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में उन्होंने पहली बार भाग लिया जो अपने आप में संपूर्ण है। इस तरह के आयोजन हमें नई ऊर्जा एवं प्रेरणा देते हैं। उन्होंन अध्यक्ष प्रमोद पगारे का आयोजन के लिए आभार एवं धन्यवाद दिया। इस दौरान डॉ. शर्मा के निज सहायक मिलिंद रोंघे एवं मानसेवी सहायक विनोद चौहान को स्मृति चिन्ह दिए। संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार चंद्रकांत अग्रवाल को पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आभार प्रदर्शन सचिव शिव भारद्वाज ने किया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राजेश दुबे, पुनीत दुबे, दिलीप शर्मा, मुकेश गांधी, बीएल श्रीवास्तव, राकेश पटैल, कन्हैया गोस्वामी, मनोज तिवारी, खेमराज परिहार, संजीव यादव, शैलेंद्र शर्मा, शैलेंद्र पाली, अजय दुबे, ओमप्रकाश पटैल, अखिलेश पाराशर, कुशल नवथले, संजय शिल्पी, राजकुमार बाबरिया, रामबाबू अहिरवार, गिरीश पटैल, बलराम मिश्रा, राहुल शरण, दिलीप पांडे, पुनीत मालवीय, गजानंद तिवारी, राजेश सोनकर, अतहर खान, योगेश राजभर, राहुल अग्रवाल, देवेंद्र तिलोटिया, विनीत चौकसे, डॉ. दीपक विश्वास, नीलेश पारासर, अर्पित मालवीय बुलंद, शरद उज्जेनिया, अमन राजपूत, जितेंद्र अग्रवाल, घनश्याम तिवारी, भूपेंद्र विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।