- – नर्मदापुरम में 464.65 करोड़ की लागत से विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र स्थापित होगा
बीना/नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज सागर (Sagar) के बीना रिफाइनरी (Bina Refinery) परिसर में नवीन औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने 51 हजार करोड़ रूपये की औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें बीना रिफाइनरी परिसर में 49 हजार करोड़ रूपये की लागत से पेट्रो-केमिकल कॉम्पलेक्स (Petro-Chemical Complex)और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विभिन्न स्थानों पर 1800 करोड़ रूपये की लागत की 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं।
नर्मदापुरम् (Narmadapuram) में नवकरणीय ऊर्जा जोन, इंदौर (Indore) में 2 आईटी पार्क, रतलाम (Ratlam) में मेगा इंडस्ट्रियल पार्क और 6 शहरों शाजापुर, गुना, मंदसौर, आगर-मालवा, नर्मदापुरम् और मक्सी में नये औद्योगिक केन्द्र विकसित किये जाएंगे। नर्मदापुरम में विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र की स्थापना की जाएगी। देश की नवकरणीय ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्धता को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से नर्मदापुरम जिले के मोहासा में 227.50 एकड़ भूमि में विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र की स्थापना की जाएगी। यह पार्क 464.65 करोड़ की लागत से निर्मित किया जाएगा।
पार्क का लक्ष्य 3,300 रूपये करोड़ का निवेश आकर्षित कर क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। जिसमें यह क्षेत्र प्रदेश एवं देश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजग़ार सृजन, पर्यावरणीय लक्ष्यों आदि को पूर्ण करने में सहयोगी होगा। यह क्षेत्र भारत को वैश्विक ऊर्जा परिदृश्य में नई पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा। पार्क की स्थापन से लगभग 6,600 रोजगार के अवसर सृजन होंगे, जिससे स्थानीय निवासियों और सहायक व्यवसायों को लाभ होगा।