इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इन दिनों दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान वे भारतवंशियों (Indians) से भी मुलाकात कर रहे हैं। भारतवंशियों के मध्य लोकप्रिय प्रधानमंत्री उनसे खुलकर मिल रहे हैं।
भारतवंशियों से ऐसी ही मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इटारसी (Itarsi) निवासी युवती के बेटे को गोद में उठाकर दुलार किया। इटारसी के व्यावसायी कमल दरड़ा (Kamal Darda) की बिटिया खुशबू ओर दामाद आयुष जैन (Ayush Jain) के बेटे अरहम को गोद में लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खूब दुलार किया और उसे बार-बार उछालकर गोद में लिया। मोदी द्वारा बच्चे को दुलारने से दरड़ा परिवार बेहद प्रसन्न है।