पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना में प्रधानमंत्री द्वारा स्वनिधि संवाद कार्यक्रम

पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना में प्रधानमंत्री द्वारा स्वनिधि संवाद कार्यक्रम

हितग्राहियों को मिले प्रमाण पत्र, सीधा प्रसारण देखा

इटारसी। कविवर भवानी प्रसाद मिश्र संस्कृति भवन (ऑडिटोरियम) में आज पीएम स्ट्रीट वेंडर्स PM Street Vendors आत्मनिर्भर निधि योजना Aatmanirbhar nidhi yojana के अंतर्गत हितग्राहियों को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी Prime Minister Narendra Modi द्वारा स्वनिधि संवाद Swanidhi Samvaad कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। एक अन्य कार्यक्रम में वृंदावन गार्डन Vrindavan Garden में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा MLA Dr. Sitasaran Sharma ने भी कुछ हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। उन्होंने यहां प्रधानमंत्री का स्वनिधि संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा।

नगर पालिका के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले Municipality Officer Hemeshwari Patale के अलावा वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंघलSenior leader Vishwanath Singhal , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, पूर्व पार्षद भरत वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज जैन, दीपक अठौत्रा, जगदीश मालवीय, टीटू सलूजा, भाजयुमो नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, अशोक लाटा, पार्थ राजपूत सहित शहरी आजीविका मिशन से दिव्या मिश्रा, राजेन्द्र शर्मा, भगवान सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। संचालन जयकिशोर चौधरी ने, आभार सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने व्यक्त किया।

02 1

इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन ने हमारे छोटे-छोटे व्यापारियों की कमर तोड़कर रखी दी थी। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी इस पीड़ा को समझा और लॉक डाउन के बाद जब अनलॉक में उनके पास पूंजी नहीं बची तो उनको अपना कारोबार फिर से स्थापित करने के लिए दस-दस हजार रुपए का ऋण उपलब्ध कराया। आज ऐसे गरीब लोग अपने परिवार का पालन-पोषण भी कर पा रहे हैं। उनको स्वरोजगार भी मिला और लॉकडाउन के दर्द से उबरने का संबल भी मिला है।

पूर्व पार्षद भरत वर्मा ने पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना की जानकारी देते हुए शहर के स्ट्रीट वेंडर को मिले लाभ की जानकारी प्रदान की। इस दौरान कुछ हितग्राहियों को भी प्रमाण पत्र सभी अतिथियों ने प्रदान किये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मप्र के स्ट्रीट वेंडर्स से बातचीत की, जिसका सीधा प्रसारण दिखाया गया। उन्होंने सांवेर इंदौर के छगनलाल, ग्वालियर की अर्चना शर्मा और सांची रायसेन के डालचंद से बातचीत करके योजना में मिले लाभ की जानकारी ली।

एक नजर लाभार्थियों पर
पीएम स्वनिधि योजना अंतर्ग इटारसी नगरीय क्षेत्र के 1670 पथ विक्रेताओं ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है जिसके स्थल निरीक्षण के बाद 1169 का सत्यापन एवं अनुमोदन होकर वेंडर प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र जारी किये गये हैं। अब तक हितग्राहियों के 658 आवेदन बैंक शाखाओं को ऑनलाइन प्रेषित किये जा चुके हैं। प्रतिदिन हितग्राहियों को कार्यालय में बुलाकर उनके कार्यस्थल एवं निज निवासी पर जाकर ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रक्रिया पूर्ण कर बैंक शाखाओं में प्रकरण प्रेषित किये जा चुके हैं। अब तक 528 को दस हजार रुपए प्रति हितग्राही ऋण स्वीकृत कर 419 पथ विक्रेताओं को राशि वितरित कर दी गई है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!