उच्च जोखिम समूहों का प्राथमिकता से टीकाकरण के निर्देश

उच्च जोखिम समूहों का प्राथमिकता से टीकाकरण के निर्देश

इटारसी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Public Health and Family Welfare) ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु संभावित उच्च जोखिम समूह का टीकाकरण करने के संबंध में मंत्री समूह की प्रथम बैठक में लिए निर्णय के मुताबिक टीकाकरण के निर्देश जारी किये हैं।
विभाग के अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान के पत्र अनुसार प्रदेश में कोरोना महाकारी पर प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने हेतु नवीन कार्ययोजना के तहत उच्च जोखिम समूहों को सूचीबद्ध कर प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने के निर्देश दिये हैं। इसके अंतर्गत सौ प्रतिशत ऑन साइड रजिस्ट्रेशन आधारित सत्र आयोजित कर उच्च जोखिम समूहों जिनमें उचित मूल्य दुकानों के विक्रेता, सिलेंडर सप्लाई करने वाले, पेट्रोल पंप स्टाफ, घर के काम करने वाली महिलाएं, किराना दुकान व्यापारी, सब्जी, गल्ला मंडी के विक्रेता, हाथठेला वाले, दूध वाले, वाहन चालक, साइट मजदूर, मॉल, होटल, रेस्टॉरेंट में कार्यरत स्टाफ, शिक्षक, केमिस्ट, बैंकर्स, सुरक्षा गार्ड,  सैलून वर्कर आदि का कोविड-19 टीकाकरण होना है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!