भारत की अखंडता के प्रतीक हैं सरदार पटेल
इटारसी। भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) देश की एकता और अखण्डता के प्रतीक हैं। हमारे बहुभाषीय एवं बहुवर्गीय देश में विभिन्न जातीय वर्ग के लोगों को देश की एक माला में पिरोने का कार्य सरदार पटेल (Sardar Patel) के अलावा कोई और नहीं कर सकता। यह विचार लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 70 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक संस्था पृथ्वी ग्रुप (Prathavi Group) द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने व्यक्त किये। सरदार पटेल सतरस्ता न्यास कॉलोनी में ग्रुप के सदस्यों ने सरदार पटेल की प्रतिमा का जलाभिषेक एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। समाजसेवी धर्मवीर सैनी ने कहा कि सरदार पटेल जैसे महानायक की आवश्यकता आज भी इस देश में बनी हुई है। वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुशवाहा ने कहा कि सरदार पटेल एक सर्वगुण सम्पन्न व्यक्ति थे जिनके प्रत्येक दिन के प्रत्येक शब्दों में समस्या का समाधान होता था। अरविन्द कुणाल पासवान ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की अखंडता और कर्मवीरता के जो आदर्श स्थापित किये हैं। कार्यक्रम संयोजक सोनू गोयल (Convenor Sonu Goyal) ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की अखंडता में जो योगदान दिया है, वो सदैव याद रहेगा। सभा में सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश पटेल, रक्तसेवक आशीष अरोरा, खेमचंद रायकवार, शुभम सराठे, संतोष शर्मा, नरेन्द्र प्रजापति, सतीष अंजीकर आदि उपस्थित रहे।