पीएसए ने किया 34 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 12वा शिक्षक सम्मान समारोह पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा के मुख्य आतिथ्य, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे की अध्यक्षता में ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज, संरक्षक दीपक अग्रवाल, राममोहन मलैया एवं नगर अध्यक्ष जाफर सिद्दिकी उपस्थित थे।
<span;>समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णनन के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया साथ ही सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। तदोपरांत उपस्थित सभी अतिथियों का एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
नगर अध्यक्ष जाफ़र सिद्दीक़ी ने उपस्थित सभी अतिथियों, सम्मानित होने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं एवं उपस्थित सभी शिक्षक, गणमान्य नागरिकों का उदबोधन के माध्यम स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा ने कहा कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक, शासकीय स्कूलों के शिक्षकों से बेहतर शिक्षा प्रदान करते हैं। यही वजह है कि हमारे देश में ही नहीं पूरे विश्व में अधिकांश विद्यार्थी प्राइवेट स्कूल से पढ़कर ही बड़े पदों पर पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि हमारे प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों को ग्रांट नहीं मिलती, अगर ग्रांड मिलने लगे तो यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों को अच्छा वेतन मिलने लगेगा जिससे उनकी स्थिति सुधरेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि  कि अशासकीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक कम वेतन पर भी काफी लगन और मेहनत से काम करते हैं ओर बेहतर परिणाम देते हे। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष द्वारा जो प्रस्ताव रखा है कि प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों का सम्मान समारोह भी नगर पालिका द्वारा आयोजित हो तो हम परिषद में प्रस्ताव लाकर इस पर अगले बरसे अमल करेंगे। इसी प्रकार उन्होंने प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सहयोग से खेलकूद प्रतियोगिता कराने का भी आश्वासन दिया।
विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने कहा कि जिस मेहनत और लगन से प्राइवेट स्कूल के शिक्षक बच्चों की पढ़ाई कर आते हैं वैसी वैसी मेहनत तो सरकारी स्कूल में बड़ा वेतन लेने वाले शिक्षक भी नहीं करते। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई सरकारी योजना बनना चाहिए कि सरकारी स्कूलों का विलय प्राइवेट स्कूलों में हो जाए ताकि प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों को अच्छा वेतन मिलने लगे और सरकारी स्कूल के बच्चों की पढ़ाई भी बेहतर हो सके।

जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज ने कहा कि प्राचीन काल से लेकर अब तक  अध्ययन ओर अध्यापन में अनेक परिवर्तन हुए, अध्ययन गुरुकुल से निकलकर  एयर कंडीशनर रूमो तक पहुंच गई है। वहीं गुरु परम्परा में भी बड़ा पर परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद शासकीय शिक्षकों के सम्मान के तहत प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों का भी सम्मान करें। उन्होंने नगरपालिका के सहयोग से एसोसिएशन द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता कराने की बात भी कही। कार्यक्रम को एसोसिएशन के संरक्षक  दीपक अग्रवाल और राम मोहन मलैया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं सम्मान स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, शाल एवं श्रीफल से अतिथियों द्वारा किया गया।

IMG 20220907 WA0171

IMG 20220907 WA0170

इन शिक्षक शिक्षिकाओं का हुआ सम्मान

श्रीमति किरण साहनी, श्रीमति तृप्ति वर्मा, आयुषी जैसवाल, श्रीमति नीतू दुबे, प्रिया राजपूत, ललित बंकबार, सुदर्शनी राजपूत, नाजमीन शेख, श्री भुवनेश्वर दुबे, श्रीमति ममता सोनी, कुमारी ज्योति बडेसरे, श्रीमति कीर्ति कनौजिया, मीना लोहार, श्री राजा पारासर, सुलेखा साहू, श्रीमति मीरा सिंह, लुभांशी अग्रवाल, श्री हरीश चोलकर, ज्योति वाला बिल्लौरे, श्रीमति सुनीता पाल, संगीता अहिरवार, श्रीमति कुमुद शुक्ला, प्रिया कलोसिया, पीतांबर रैकवार, नेरित पटेल, शमीम बानो, निदा फरहीन को, विनिता बस्तवार, रोहित सनस, श्रीमति दीपाली अवस्थी, श्रीमति रीता राजपूत, श्रीमति संध्या राठौर को, डॉ ऋतु तिवारी, श्रीमती अनुराधा चौधरी का सम्मान किया ।
समारोह का संचालन मनीता सिद्दीक़ी ने किया एवं एसोसिएशन के सचिव नीलेश जैन ने आभार पश्चात राष्ट्रगान करवाया एवं अंत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व मूलचंद गिरोटिया के लिए उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट मौन धारण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
सम्मान समारोह में कोषाध्यक्ष नटवर पटेल, घनश्याम शर्मा, हरप्रीत छाबड़ा, बी एल मलैया, प्रवीण अवस्थी सिवनी मालवा, लोकेन्द्र साहू, प्रशांत चौबे, प्रदीप जैन, रमेश प्रधान, दीपक दुगाया, आर के गौर, मनोज पटेल, बसंत सोनी, रविशंकर नागर, अमन अग्रवाल ,अशोक अवस्थी, आरती जैसवाल, रश्मा भाटिया, गुंजन जैन, मंजू ठाकुर, सरोज चौहान, संध्या जैन, बरखा पटेल,अनीता अग्रवाल, अंकिता चौबे, मीना परसाई, नमिता शर्मा एवं समस्त पदाधिकारियों ने सम्मान समारोह में उपस्थित होकर समारोह में सराहनीय योगदान दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!