- सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा प्राइवेट स्कूलों के हर समस्याओं में, उनके साथ हूं
- नगरपालिका और पीएसए के संयुक्त तत्वावधान में होगी खेलकूइ प्रतियोगिताएं
इटारसी। प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन (Private School Association) ने इस वर्ष 38 शिक्षकों का सम्मान किया। कार्यक्रम का आयोजन कविवर भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम (Kavivar Bhavani Prasad Mishra Auditorium) में किया था। मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी(MP Darshan Singh Choudhary), विशिष्ट अतिथि इटारसी नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से की गई। जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। स्वागत उद्बोधन पीएसए के नगर अध्यक्ष मो जाफर सिद्दीकी (Mohd. Jafar Siddiqui) ने दिया। संस्थापक जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज (Shiv Bhardwaj) ने कहा कि प्राइवेट स्कूल के शिक्षक बहुत अधिक मेहनत के साथ बच्चों को पढ़ाते हैं, जिस प्रकार सरकार ने लाडली बहना योजना लागू की, उसी प्रकार प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाले इन शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए भी कोई योजना सरकार को बनानी चाहिए। उन्होंने नगर पालिका के सहयोग से प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे नगर पालिका अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया।
एसोसिएशन के संरक्षक दीपक अग्रवाल ने स्कूल संचालकों की समस्याओं को सबके सामने रखा। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि शिक्षक के बिना शिष्ट समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। शिक्षक सदैव पूजनीय थे, है, और रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षक क़ो सम्मानित किया है, अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्हें इस सम्मान के महत्व को जीवन भर बनाए रखना होगा। उन्होंने कहा कि मैं प्राइवेट स्कूलों की हर समस्याओं के समाधान के लिए उनके साथ खड़ा रहूंगा।
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि नगरपालिका, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के साथ मिल कर इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता का आयोजन करेंगी। अध्यक्ष ने सभी को वॉटर हार्वेस्टिंग को अपनाने और पौधरोपण करने की अपील भी की। संचालन श्रीमती मनीता सिद्दीकी ने, आभार प्रदर्शन संगठन के सचिव नीलेश जैन ने किया
इस अवसर पर प्रकाश खंडेलवाल, सत्येंद्र पाल जग्गी, रीतेश शर्मा, नटवर पटेल, प्रशांत चौबे, प्रदीप जैन, मनीष ठाकुर, लोकेंद्र साहू, घनश्याम शर्मा, आरके गौर, अशोक अवस्थी, धर्मेंद्र रणसूरमा, रमेश प्रधान, अर्पित दीक्षित, कमल मैना, नंदकिशोर बडक़ुल, मनोज पटेल, बसंत सोनी, गजानन बोरीकर, आरती जायसवाल, अनिता अग्रवाल, प्रीति श्रीवास्तव, सरोज चौहान, मीना परसाई, गुंजन जैन, श्वेता वशिष्ट, रश्मा भाटिया, अंकिता चौबे, बरखा पटेल, संध्या जैन, साधना योगी, निजी स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।
इन शिक्षकों का हुआ सम्मान
सुनील दुबे, प्रियंक गोयल, प्रिया जनोरिया, रक्षा राजपूत, सुनीता यादव, गीता चौरसिया, राजेश चौधरी, शुभम अग्रवाल, उमाशंकर पचौली, दुर्गेश बारसे, राजुल पुरोहित, सिंधु चौरे, सीमा कैथवास, अनीता मालवीय, शबनम खान, नेहा यादव, रोहित प्रसाद, निधि मालवीय, शीला उमरिया, अल्पना चौरे, मेघा रैकवार, सिंधु देशमुख, दीपिका पवार, रागिनी कटारे, अदिति वर्मा, विनीता डेनियल, वीणा राजपूत, अनुराधा मालवीय, करूणा मैना, कमल सिंह राजपूत, स्वाति चौरसिया, विवेक राजपूत, मनोज साहू, गीता चौधरी, रचना गौर, उमा स्वामी, मोना जॉनसन, रजनीश मालवीय।