प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने दी शासन को चेतावनी
Society for Private School Director

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने दी शासन को चेतावनी

आरटीई की राशि देने 4 सितंबर तक का समय, नहीं तो शिक्षक दिवस से भोपाल में बेमियादी धरना

होशंगाबाद। जिले के सभी प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर (Society for Private School Director) (सोपास) के बैनर तले अपनी मांगों के समर्थन में और शासन की वादाखिलाफी के कारण एक दिवसीय धरना दिया।
संगठन ने शासन से अपनी तीन मांगें रखी हैं, शीघ्र ही पहली से आठवीं के स्कूलों को खोलने की घोषणा की जाए क्योंकि जब जब शासन ने कक्षा नौवीं से 12 वीं के स्कूल खोलने की घोषणा की थी, तब यह कहा था कि 14 अगस्त तक पहली से आठवीं के स्कूल खोलने की तारीख घोषित की जाएगी। अभी भारत सरकार नीति आयोग, एम्स और आईसीएमआर की सभी चिकित्सकों ने यह अपनी-अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि स्कूल खोलने का यह सबसे अच्छा समय है, क्योंकि पहली से आठवीं के जो विद्यार्थी हैं उन्हें कोरोनावायरस की संभावना सबसे नगण्य है क्योंकि इन बच्चों में एंटीबॉडीज बहुत ज्यादा डवलेप हो चुके हैं। अत: सरकार को सभी राज्यों के साथ मध्यप्रदेश में भी पहली से आठवीं तक के स्कूल खोल देना चाहिए। दूसरी मांग है कि आरटीई की फीस जो विगत 4 वर्षों से अभी तक विद्यालयों को नहीं प्राप्त हुई है वह शीघ्र जारी करें जिससे प्राइवेट स्कूलों की आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार हो सके। जहां एक और पालक फीस नहीं जमा कर रहे हैं वहीं शासन भी फीस देने में आनाकानी कर रहा है। प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि 30 मार्च 2021 तक सभी को 20-21 की आरटीई की फीस प्रतिपूर्ति कर देना चाहिए। तीसरी मांग बिना टीसी के किसी भी विद्यालय में एडमिशन नहीं होना चाहिए। आज सभी सरकारी स्कूलों में बिना टीसी के एडमिशन धड़ल्ले हो रहे हैं और उस पर शासन कोई एक्शन नहीं ले रहा है। चौथी मांग है कि 9 वी से 12 वीं की की नियमित कक्षाएं लगाई जाएं।
इन सभी मांगों पर होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी, सोहागपुर, पिपरिया, बाबई, सेमरी, डोलरिया, केसला, सिवनी मालवा, इटारसी एवं होशंगाबाद के संचालकों ने अपनी-अपनी बात रखी और शासन को चेतावनी दी है कि यदि 4 सितंबर तक हमारी मांगें नहीं मानी तो 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर भोपाल में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर सभी संचालकों ने होशंगाबाद तहसीलदार निधि चौकसे एवं जिला शिक्षा अधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक अध्यक्ष होशंगाबाद रिजवान हैदर ने सभी का आभार व्यक्त किया

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!