कोचिंग संस्थान प्रारंभ करने प्राइवेट शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

कोचिंग संस्थान प्रारंभ करने प्राइवेट शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

बनखेडी। प्राइवेट शिक्षकों ने कोचिंग सेंटर Coaching center प्रारंभ करने के लिए ज्ञापन कलेक्टर Collector के नाम बनखेडी नायब तहसीलदार वंदना सिंह Naib Tehsildar Vandana Singh को ज्ञापन दिया।शिक्षकों Teachers ने मांग की कि शिक्षकों का जीवन यापन करने का साधन स्कूल और कोचिंग संस्थान Coaching center है। इन संस्थानों को बंद रहने से शिक्षकों की आर्थिक स्थिति पर संकट आने लगी है। ऐसे में परिवार का खर्च बढ़ता ही जा रहा है जो मानसिक दबाव को बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों से बच्चों को पढाने की भी अनुमति मिल रही है। ज्ञापन देने में दिनेश बसेडिया, पुष्पक पटेल, राजू चैधरी, मनोज मेहरा, प्रतीक श्रीवास्तव, मिथलेश नामदेव सहित अन्य प्राइवेट शिक्षक उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!