- – शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित भी किया गया
इटारसी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आज भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का तहसील स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि डॉ. बबीता राठौर, डिप्टी कलेक्टर नर्मदापुरम और विशिष्ट अतिथि प्रदीप राजपूत, प्राचार्य सीएम राइज सुखतवा, श्रीमती रचना जैन, संचालक वर्धमान पब्लिक स्कूल, एनपी चौधरी, सीएम राइज स्कूल इटारसी रहे। इस अवसर पर तहसील इटारसी के प्राचार्य, शिक्षक, पालक एवं गायत्री परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिकुंज प्रतिनिधि एवं व्यस्थापक गायत्री शक्तिपीठ भोपाल से आये रामचंद्र गायकवाड़ भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कमल किशोर पाटीदार ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि सत्र 2023-2024 में इटारसी तहसील के 60 विद्यालयों और दो महाविद्यालयों के 3178 विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भाग लिया था। मुख्य अतिथि डॉ बबीता राठौर ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के माध्यम से अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा समाज विशेषकर छात्र छात्राओं में भारतीय संस्कृति के प्रति अपने लगाव को रेखांकित किया। शांतिकुंज प्रतिनिधि श्री गायकवाड़ ने गायत्री परिवार के प्रणेता पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के शत सूत्री आंदोलनों में से महत्वपूर्ण आंदोलन नशामुक्ति एवं कुरीति उन्मूलन अभियान पर अपने प्रखर विचार व्यक्त किए।
समाज को कुरीति एवं नशे से मुक्त करने न केवल गायत्री परिवार बल्कि समाज के प्रत्येक सदस्य से आह्वान किया। अतिथियों ने तहसील के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त 8-8 एवं 18 प्रोत्साहन सहित कुल 42 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मैडल एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। नशा मुक्ति अभियान एवं जल संरक्षण थीम के अंतर्गत आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में 12 श्रेष्ठ प्रस्तुतियों को भी पुरस्कृत किया जिसमें कुल 161 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वैभव डोंगरे, बृजेश पटेल, राजेश पटेल, राजेश चौरे, चंद्रमोहन गौर, हरिलाल देशमुख, चंद्रशेखर राजपूत, सुरेश कोरडे, श्रीमती ज्योति बरोडिया, श्रीमती मृदुला चौधरी, विपिन वर्मा, पूरन सिंह चौहान सहित सभी गायत्री परिवार इटारसी के सदस्यों का सहयोग रहा। संचालन चंद्रमोहन गौर एवं श्रीमती ज्योति बरोडिय़ा ने एवं आभार प्रदर्शन लखन पटेल ने किया।