ईनामी आम दंगल 4 जून को, दंगल फिल्म के सूरज पहलवान भी आयेंगे

ईनामी आम दंगल 4 जून को, दंगल फिल्म के सूरज पहलवान भी आयेंगे

इटारसी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष 4 जून को श्री गुरु हनुमान व्यायाम शाला समिति पुरानी इटारसी द्वारा धनराज मैना की स्मृति में विशाल इनामी आम दंगल का आयोजन किया जा रहा है। दंगल का आयोजन मिनी गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा। समिति द्वारा दंगल की समस्त तैयारी कर ली है। इस दंगल में देश के बडे पहलवान कुश्ती के दांवपेंच दिखाए।

इस संबंध में दंगल समिति अध्यक्ष दिलीप मैना एवं समिति संरक्षक मोहन पहलवान ने बताया कि 4 जून को आयोजित होने वाले विशाल ईनामी दंगल की समस्त तैयारियां पूरी कर ली हैं। दंगल में देश के अलग-अलग शहरों से पहलवान अपनी कुश्ती का जौहर दिखाने आ रहे हैं।

इस दंगल में बड़ी जोड़ हरियाणा के रविन्द्र और ग्वालियर का जोगिंदर पहलवान, मालेगांव शेफ अली, यूपी का विक्रम तोमर, झांसी के शैतान सिंह हरियाणा के तस्लीमा, यूपी जावेद, खंडवा के शुभम यादव, इंदौर के सूरज चौहान जिन्होंने दंगल फिल्म में काम किया है, उनके साथ सेवन गांव महाराष्ट्र के साथ कुश्ती होगी।

यह सभी जोड़ दंगल की आकर्षित जोड़ रहेगी। साथ ही अन्य पहलवान भी दंगल में कुश्ती के दांव पेंच दिखायेंगे। दंगल समिति का दंगल प्रेमियों से अनुरोध है कि बड़ी संख्या में दंगल का आनंद लेने पहुंचे। दंगल 4 जून को दोपहर 3 बजे शुरू होगा, जो रात्रि 10 बजे तक चलेगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: