राजभाषा दिवस प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित

इटारसी। राजभाषा दिवस 14 सितंबर से प्रारंभ राजभाषा पखवाड़े के दौरान हुए कार्यक्रमों का समापन संजीव कुमार झा (Sanjeev Kumar Jha), अनुभाग प्रमुख/राजभाषा अनुभाग ने महाप्रबंधक पीके मेश्राम (PK Meshram), अध्यक्ष राजभाषा कार्यान्वयन समिति सहित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अनुज किशोर प्रसाद (Anuj Kishore Prasad) तथा अन्य अधिकारियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित के बाद बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस बार आयुध निर्माण के कर्मचारियों ने विभिन्न केन्द्रीय कार्यालयों हेतु ऑन लाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया था। कार्य प्रबंधक जीके पाल (GK Pal) ने विभिन्न पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की तथा विजेताओं को जीएम ने प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया। महाप्रबंधक पीके मेश्राम ने संबोधित करते हुए राजभाषा हिन्दी के प्रयोग में वृद्धि की सराहना की। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक का उपयोग राजभाषा के विकास में किया जाना चाहिए। पुरस्कार विजेताओं को आगे बढ़कर इस क्षेत्र में कार्य करने का आह्वान किया। संजीव कुमार वर्मा (Sanjeev Kumar Verma) पर्यवेक्षक राजभाषा अनुभाग ने सभी का आभार व्यक्त किया।
, , , ,