इटारसी। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान (Chief Minister Public Service Campaign) द्वितीय चरण के अंतर्गत छात्राओं हेतु समस्या निवारण शिविर का आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने बताया कि छात्राओं की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु समस्या निवारण शिविर के द्वितीय चरण का आयोजन किया जा रहा है।
छात्रा बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल (Barkatullah University Bhopal) से संबंधित सेवाओं में से माइग्रेशन, पात्रता, उपाधि, प्रोविजनल उपाधि, डुप्लीकेट अंकसूची, अंकसूची में सुधार का कार्य करवा सकते हैं, साथ ही छात्राएं छात्रवृत्ति से संबंधित समस्याओं का निराकरण भी इस समस्या निवारण शिविर के माध्यम से करवा सकती हैं। छात्राएं महाविद्यालय स्तर पर स्थानांतरण प्रमाण पत्र/चरित्र प्रमाण पत्र के लिए महाविद्यालय स्तर पर ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं।
डॉ. संजय आर्य ने बताया कि अभी तक 16 छात्राओं का समस्या का निराकरण किया जा चुका है। छात्रा को महाविद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर ऑनलाइन आवेदन की एक कॉपी निराकरण हेतु महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य है। यह शिविर 10 मई से 31 मई तक लगाया जाना है, जिसमें छात्राएं अपनी समस्याओं का निराकरण करवा सकती हैं। इस अवसर पर स्नेहांशु सिंह, डॉ. संजय आर्य, रविन्द्र चौरसिया, अमित कुमार, डॉ. शिरीष परसाई, एनआर मालवीय, एसके मालवीय, हरिशंकर नीगोते, आरके कुशवाहा उपस्थित थे।