जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी
इटारसी/होशंगाबाद। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में होशगबाद, इटारसी और सोहागपुर में कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान होशंगाबाद शहर से 02 पेटी बीयर जब्त की गईं एवं इटारसी शहर तथा सोहागपुर के विभिन्न स्थानों से हाथभट्टी कच्ची मदिरा तथा महुआ लाहन बरामद की गई।
इटारसी शहर के सूरजगंज, नाला मोहल्ला, बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में कुल 76 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं जमीन में गड़ा कर रखे हुए ड्रमो एवं कुप्पों में भरा हुआ कुल 2520 किलोग्राम महुआ लहान मौके से बरामद किया। बरामद महुआ लहान की सेंपलिंग कर, मौके पर नष्ट किया। आज की कार्यवाही में आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों के विरुद्ध कुल 09 प्रकरण कायम किए गए 7 जब्त शुदा शराब एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए आंकी गई हैं।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार वृत्त इटारसी शहर राजेश साहू वासदेवचार्य त्रिपाठी, आबकारी मुख्य आरक्षक केके चौरे, आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी, नगर सैनिक संतोष शुक्ला उपस्थित रहे।