इटारसी। शहर के सभी हनुमान मंदिरों में जन्मोत्सव के कार्यक्रम प्रारंभ हो गए हैं। आज गुरूवार शाम ओव्हर ब्रिज स्थित श्री हनुमानधाम मंदिर समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के तहत धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु हाथ में रामध्वजा और भगवा ध्वज लहराते हुए नजर आए। ब्रिज परिसर से शाम को प्रारंभ हुई शोभायात्रा नगर में भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंची।


शोभायात्रा में ढोल, बैंड बाजे, अखाड़ा प्रदर्शन, रामभक्त हनुमान जी की विशालकाय मूर्ति, राम दरबार के साथ ही अखाड़ों का प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र रहा। भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। सिटी थाने, बस स्टैंड, स्टेशन रोड, आरएमएस चौराहा, जयस्तंभ, सराफा होते हुए शोभायात्रा का मंदिर में समापन किया गया।
सदस्य लखन बैस ने बताया कि 12 अप्रैल शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। आज 11 अप्रैल को मंदिर में रामायण पाठ होगा। श्री रामायण समिति एवं भजन समिति मंदिर में पाठ करेगी। 12 अप्रैल को मुख्य समारोह के तहत सुबह 4 बजे समिति सदस्य नर्मदा स्नान के बाद हनुमान जी के विग्रह का पूजन जलाभिषेक करेंगे। शाम 5 बजे भंडारा वितरण होगा। दोपहर में हवन पूजन होगा।