डॉ. अंबेडकर की जयंती पर पुरानी इटारसी से निकला जुलूस

डॉ. अंबेडकर की जयंती पर पुरानी इटारसी से निकला जुलूस

इटारसी। भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज भाजपा नेता दिलीप मैना के नेतृत्व विशाल जुलूस निकाला गया।

यह जुलूस पुरानी इटारसी स्थित शनि मंदिर से आज शाम पांच बजे प्रारंभ हुआ। ओवरब्रिज से होकर पुलिस थानेे सामने से पहली लाइन, जयस्तंभ चौक, विश्राम गृह के सामने से एसबीआई चौराह, भारत टाकीज के पास से सराफा बाजार होकर वापस पुरानी इटारसी पहुंचा। जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया।

सैकड़ों की संख्या में शोभायात्रा में महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। शोभायात्रा का समापन पुरानी में दिलीप मैना के निवास पर किया जहां भंडारे का आयोजन किया गया है।

इस दौरान डीजे एवं ढोल की थाप पर युवा थिरकत हुए नजर आए। रैली के आयोजक मंडल में समाजसेवी दिलीप मैना ने बताया कि बाबा साहब की 132 वीं जयंती को हर्षोल्लास से मनाया गया। रैली समापन के अवसर पर सभी स्वजातीय बंधुओं को भंडारे का भी आयोजन मैना निवास पर आयोजित किया।

रैली के मुख्य आयोजक एवं संरक्षक में दिलीप मैना, किशोर मैना, रज्जन सोनकर, विनोद लोंगरे, अजय अहिरवार, कन्हैया बामने, प्रहलाद निकम, गोपाल मंसूरे, सोनू मैना, डब्बू मैना, दिन्नू कंडारे, राजकुमार, दीपू, मदन बडग़ूजर सहित विनय कलोसिया, अजाक्स के तहसील अध्यक्ष गणेश उपरारिया, संजय मेहरा, संदीप जुनानिया सहित बड़ी संख्या में डॉ. अम्बेडकर के अनुयायी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: