
महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव अंतर्गत निकाली शोभायात्रा, भोजन वितरित
इटारसी। श्री भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव को सकल जैन समाज ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर आज 3 मार्च 2023 को प्रात: 8 बजे से श्री जी की शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई जिसमें पुरुष वर्ग श्वेत वस्त्र एवं महिलाएं पीले वस्त्रों में शामिल हुईं। समाज के सदस्यों ने भगवान व जिनवाणी जी की आरती और युवा वर्ग ने भजन किए।
दोपहर में श्री महावीर जैन हायर सेकेंडरी स्कूल में समस्त समाज सदस्यों के लिए पात्र भावना (भोजन)का आयोजन किया गया। दोपहर 2 से समाज के दो प्रतिष्ठित परिवार कैलाश चंद आनंद कुमार जैन एवं राजकुमार जैन सूरजगंज वालों की ओर से जय स्तंभ चौक पर लगभग 1500 लोगों को भोजन वितरण किया। इसी क्रम में प्रभावना भावना जन कल्याण समिति द्वारा लगभग 1000 गिलास म_ा भी वितरित किया गया।
CATEGORIES Bhakti