इटारसी। श्री स्वप्नेश्वर हनुमान मंदिर समिति मालवीयगंज द्वारा इस वर्ष श्री हनुमान जन्मोत्सव पर पिछले वर्षों की तरह शोभायात्रा निकालेगी। शोभायात्रा में इस बार भी कुछ अलग हटकर और आकर्षक होगा। इस बार भी विशेष झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा।
श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर समिति मालवीय गंज इटारसी की ओर से बताया गया है कि 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर भगवान का भोग, हवन-पूजन और भक्तों के लिए भंडारा आयोजित किया जाएगा।
श्री हनुमान जन्मोत्सव के एक दिन पूर्व 11 अप्रैल को एक शोभा यात्रा ठाकुर श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर से निकाली जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर मालवीय गंज पहुंचेग। शोभायात्रा में पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को कुछ खास देखने को मिलेगा।