प्राध्यापकों ने काली पट्टी, काला मास्क लगाकर काम किया

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (Government Narmada College) और जिले के अन्य सभी महाविद्यालयों के प्राध्यापकों ने आज काली पट्टी लगाकर और काला मास्क पहनकर आंदोलन की शुरुआत कर दी है। प्रांतीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर कैलाश त्यागी (Provincial President Professor Kailash Tyagi) और महासचिव आनंद शर्मा (General Secretary Anand Sharma) के आह्वान पर प्रदेश व्यापी आंदोलन सातवें वेतनमान की एरियर्स राशि और अन्य मांगों की पूर्ति के लिए किया जा रहा है।
नर्मदा महाविद्यालय में डॉ. बीसी जोशी, डॉ विनीता अवस्थी, डॉ. एससी हर्णे, डॉ. संजय चौधरी, डॉ. बीएल राय, डॉ. हंसा व्यास, डॉ. एचएस द्विवेदी, डॉ. केजी मिश्र, डॉ. इरा वर्मा आदि सभी प्राध्यापकों ने काली पट्टी लगाकर शासकीय कार्य किया। प्राध्यापक संघ के संभागीय अध्यक्ष डॉ.ओएन चौबे ने बताया कि जनवरी 2016 से देय एरियर्स की राशि का भुगतान पांच वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक नहीं किया है। इसलिए प्राध्यापक वर्ग में गहरा क्षोभ है, अपनी समस्याओं की ओर मध्यप्रदेश शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्राध्यापकों ने काली पट्टी बांधकर पूरे दिन अपना कार्य किया और शासकीय कामकाज में कोई बाधा नहीं आने दी। प्रवेश प्रक्रिया और अन्य कार्य यथावत जारी रहे। आंदोलन को गति देते हुए अब प्राध्यापक मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से पोस्टकार्ड पत्र लिखकर अपनी लंबित मांगों की पूर्ति के लिए अनुरोध करेंगे ताकि उनकी मांगे पूरी हो जाएं और उन्हें आंदोलन जारी रखने के लिए मजबूर ना होना पड़े।

Leave a Comment

error: Content is protected !!