- दसवीं कक्षा में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया
इटारसी। सेठ लखमीचंद गोठी धर्मशाला ट्रस्ट इटारसी द्वारा स्थापित बाबू प्रवास स्मृति कक्ष की ओर से आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय अशासकीय स्कूलों में दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही स्कूल संचालक एवं शिक्षकों का सम्मान किया।
मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग, विशेष अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, वरिष्ठ साहित्यकार अशोक जमनानी, पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद शुक्ला एवं कार्यक्रम के संयोजक सुधीर गोठी ने सभी छात्र-छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। सर्वप्रथम गांधी प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यापर्ण किया। समिति सदस्यों ने अतिथियों का सूत की माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन में सुधीर गोठी ने कहा कि गोठी धर्मशाला में बापू प्रवास स्मृति कक्ष बनाया है जिसमें बापू के साहित्य संकलन में जिन विचारों को लिखा था उन्हें संभालकर रखा है।

आज 23 शासकीय अशासकीय स्कूलों में कक्षा में दसवीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही स्कूल संचालकों एवं शिक्षकों का सम्मान कर हम अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार जम्मू सिंह उप्पल ने भी गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डाला। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि शहर गांव स्वच्छ रहे। बापू के सपने को हमें साकार करना है।
वरिष्ठ साहित्यकार अशोक जमनानी कहा कि महात्मा गांधी ने कभी नहीं कहा कि मेरा भाषण ही संदेश है, उन्होंने कहा था कि मेरा जीवन ही संदेश है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी के लिये जितना भी कहा जाये वह कम है, क्योंकि उनके विचारों और बातों पर देश चल रहा है। गांधी ने स्वच्छता का संदेश दिया था। पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग ने कहा कि गांधी ने अपना पूरा जीवन ही देश के लिये समर्पित कर दिया था, उनके विचार और उनकी बातों की चर्चा विदेश ने भी की जाती है।
इनका किया सम्मान
आज राशिका राय रेनबो पब्लिक हायर सैकंड्री स्कूल इटारसी, श्रेया त्रिपाठी सेंट जोजफ कॉन्वेंट स्कूल, आदर्श चौरे एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल धौखेड़ा, निखिल सोनी गुरूनानक पब्लिक हाईस्कूल इटारसी, अनमोल पटेल नालंदा मॉडल हायर सैकंड्री स्कूल इटारसी, खुशी मालवीय कुसुम मालपानी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी, ऋिषिका विश्वकर्मा शासकीय हायर सैकंड्री स्कूल जमानी, महक रणवीर राष्ट्रभारती हायर सैकंड्री स्कूल इटारसी, संस्कृति दीक्षित एक्सीलेंट पब्लिक हायर सैकंड्री स्कूल इटारसी, भारती गोस्वामी सरस्वती शिशु मंदिर हायर सैकंड्री स्कूल मालवीयगंज इटारसी, समरवीर राजपूत जीनियस प्लानेट हायर सैकंड्री स्कूल इटारसी, अजय प्रजापति सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी, कीर्ति बघेल टैगोर विद्या मंदिर इटारसी, डॉली यादव आनंद पब्लिक स्कूल इटारसी, गौरव कुमार यादव सरस्वती शिशुमंदिर आर्यनगर इटारसी, तनिशा लौवंशी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय न्यूयार्ड, पूनम यदुवंशी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी, सलोनी चौधरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहरागांव, उन्नति मालवीय प्रज्ञान सीनियर सैकंड्री स्कूल इटारसी, धुव्र राजपूत राष्ट्रभारती हायर सैकंड्री स्कूल इटारसी एवं कृष्णकुमार साहू सन एकेडमी हाई स्कूल इटारसी, प्रियंका सुनानिया शासकीय कन्या हाई स्कूल पुरानी इटारसी एवं एकाग्र पांडेय वर्धमान पब्लिक हाईस्कूल सोनासांवरी नाका इटारसी को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उद्योगपति सतीश सांवरिया, दिनेश गोठी, हेमंत शुक्ला, जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग जयकिशोर चौधरी, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, डॉ. कश्मीर सिंह उप्पल, ज्ञानेंद्र पांडे, विनोद सीरिया, कमल दर्डा, रामकिशोर चौरे, दिनेश थापक, पार्षद धर्मदास मिहानी, राकेश जाधव, पत्रकार दिनेश थापक, अनिल मिहानी, मोहम्मद जाफर सिद्दीकी, बाबू चौधरी, जसबीर छाबड़ा, मनोज सारन, राजकुमार दुबे, अशोक जैन उपस्थित थे।
स्वरधाम ने भजन प्रस्तुत किये
स्वर धाम संस्था के बच्चों के द्वारा बापू के भजन, बांसुरी वादन किया। संस्था के संचालक सज्जन लोहिया को सम्मानित किया गया। संचालन सुनील बाजपेई एवं आभार प्रदर्शन विनीत चौकसे ने किया।