भोपाल। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बी.एस. जामोद (Secretary State Election Commission B.S. jamod) ने जानकारी दी है कि आयोग द्वारा 4 दिसंबर 2021 को त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए जारी निर्वाचन कार्यक्रम एवं उनके अनुसरण में की गई निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यवाही को निरस्त कर दिया गया है। आदेशानुसार आवश्यक कार्रवाई के निर्देश सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए गए हैं।
https://www.mpinfo.org/mpinfostatic/hindi/Other-Important/Panchayat-Election-Cancel-Order.pdf