इटारसी। आईपीएस मनीषशंकर शर्मा के आकस्मिक निधन से न सिर्फ पुलिस महकमे में, बल्कि प्रदेश में शोक की लहर है। उनके निधन के बाद नर्मदापुरम जिले में आगामी समय में होने वाले कई कार्यक्रम निरस्त हो गये हैं। उनके निधन के बाद आज कृषि उपज मंडी में उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नर्मदापुरम जिले से ताल्लुक रखने वाले प्रतिष्ठित शर्मा परिवार के सदस्य, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव केएस शर्मा के पुत्र और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा वर्तमान विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के भतीजे मनीषशंकर शर्मा के आकस्मिक निधन के बाद श्रद्धांजलि सभा आयोजन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी का स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम स्थगित
आईपीएस मनीष शंकर शर्मा के निधन के बाद नर्मदापुरम में होने वाला पं. रामलाल शर्मा स्मृति समारोह के स्थगित होने की खबर है। इसी तरह से 3 मार्च को आयोजित होने वाला इटारसी व्यापार महासंगठन का होली मिलन समारोह भी स्थगित कर दिया गया है। संगठन की ओर से कहा गया है कि संगठन के मार्गदर्शक/विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के भतीजे एवं पूर्व मुख्य सचिव कृपा शंकर शर्मा के सुपुत्र मनीष शंकर शर्मा के असमय/आकस्मिक दुखद निधन के चलते 23 मार्च दिन रविवार को आयोजित होने वाला होली मिलन समारोह स्थगित किया जाता है। इटारसी व्यापार महासंगठन की ओर से मनीष शंकर शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई।