टीकाकरण : कठपुतली शो तथा रोचक प्रयोगों के माध्यम से कर रहे प्रोत्साहित

टीकाकरण : कठपुतली शो तथा रोचक प्रयोगों के माध्यम से कर रहे प्रोत्साहित

नर्मदापुरम। देश की आजा़दी के 75 साल पूरे होने पर कोविड से भी आज़ादी के लिये शासन द्वारा 75 दिनों तक कोविड टीके की प्रीकॉशन डोज़ निः शुल्क लगाई जा रही है। व्यस्कों को लगाई जाने वाली इस बूस्टर डोज़ लगवाने को टाले नहीं। यह संदेश देने विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर इन दिनों गांव, खेतों में जाकर कठपुतली शो तथा रोचक प्रयोगों के माध्यम से सम्पूर्ण टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं।

राजेश पाराशर ने बताया कि नर्मदापुरम कलेक्टर  नीरज कुमार सिंह (Narmadapuram Collector Shri Neeraj Kumar Singh) एवं जिला पंचायत के सीईओ मनोज सरियाम (CEO of Zilla Panchayat Mr. Manoj Sariam) के मार्गदर्शन में वे ये जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं।

राजेश पाराशर ने बताया कि आम लोग कोविड को समाप्त मानते हुये प्रीकॉशन डोज़ के लिये लापरवाही बरत रहे हैं। आगामी सप्ताह धार्मिक तथा राष्ट्रीय त्यौहारों का है। इनको मनाने के पूर्व स्वयं तथा परिवार के सदस्यों का कोविड वायरस से मुकाबला करने की शरीर की शक्ति बढ़ाना है। इसमें यह मुफ्त लगाई जा रही बूस्टर डोज़ मदद करेगी।

राजेश पाराशर ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न रंगों की पट्टीयों के समय के साथ फीके पड़े रंगों से टीके की ताकत और समय का सम्बन्ध बताया जाता है। इससे बूस्टर डोज़ का महत्व समझने में आसानी होती है। गांवों में श्रमिकों एवं किसानों की व्यस्तता को देखते हुये खेतों तथा निर्माण स्थल पर पहुंचकर इन्हें अमृत महोत्सव एवं टीकाकरण के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!