सीएम राइज स्कूल सुखतवा में श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित कार्यक्रम हुए

Post by: Rohit Nage

Programs based on the life of Shri Krishna were organized in CM Rise School Sukhtawa.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। राज्य शासन (State Government) के निर्देश पर स्कूलों में भी श्री कृष्ण जन्म अष्टमी (Shri Krishna Janam Ashtami) का त्योहार धूमधाम और श्रद्धा से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बच्चे राधा-कृष्ण (Radha-Krishna) की वेशभूषा में पहुंच रहे हैं और स्कूलों में श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना करके श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक आयोजन भी किये जा रहे हैं।

इसी श्रंखला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राइज स्कूल सुखतवा (Government Higher Secondary School CM Rise School Sukhtawa) में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। समस्त स्टाफ और प्राचार्य की सहभागिता में छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!