चिटफंड घोटाला सनप्लांट ग्रुप कंपनीज, कलेक्टर ने की भोपाल की संपत्ती कुर्क

चिटफंड घोटाला सनप्लांट ग्रुप कंपनीज, कलेक्टर ने की भोपाल की संपत्ती कुर्क

अन्य प्रदेशों की 30 संपत्तियों के विक्रय पर रोक

कलकत्ता और कटिहार के खाते फ्रीज

निवेशको की 4 करोड़ राशी वापसी का रास्ता हुआ साफ

इटारसी/भोपाल। सनप्लांट ग्रुप ऑफ कंपनीज (sun plant group company) की निपानिया सूखा (ईट खेड़ा) भोपाल स्थित 15 एकड़ भूमि को कुर्क किये जाने के आदेश सक्षम प्राधिकारी कलेक्टर अविनाश लवानिया (Collector Avinash Lavania) ने जारी कर दिये है उक्ताशय की जानकारी निवेशकों के अधिवक्ता रमेश के. साहू एडव्होकेट (Advocate Ramesh K. Sahu Advocate) इटारसी ने दी। साहू ने बताया कि सन प्लांट ग्रुप ऑफ कंपनी ने मध्यप्रदेश सहित बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड एवं त्रिपुरा में अपने पैर पसार कर हजारो निवेशकों की करोड़ो रूपये की वापसी नही कर रही हैं कंपनी के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया कटिहार (बिहार) एवं कलकत्ता के खातो को फ्रीज एवं देश भर की तीस संपत्तियों के क्रय विक्रय पर रोक लगाकर कलेक्टर भोपाल द्वारा जो अंतरिम आदेश पारित किया है उससे निवेशकों की निवेश राशी वापसी का रास्ता साफ हो गया है ।

सन प्लांट ग्रुप के मास्टर माइंड
सन प्लांट ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायरेक्टर अवधेश कुमार सिंग (Company Director Awadhesh Kumar Singh), गिरजाशंकर कुमार, संत कुमार हैं जिन्होने म.प्र. मे करीब 25 करोड़ से अधिक की राशी विभिन्न योजनाओ में जमा कराई को म.प्र. निक्षेपको के हितो के संरक्षण अधि.नियम 2000 एवं 2003 के तहत सूचना पत्र निवेशक सह आवेदकगण सपन कुमार राय, विनोद दुबे, रामदयाल साहू, नवीन भावसार एवं आदित्य नाथ उपाध्याय सहित 600 निवेशको की शिकायत पर नोटिस जारी कर दिये है।

-ःः सनप्लांट ग्रुप ऑफ कंपनीज में शामिल है…..
-ःः सन प्लांट एग्रो लिमिटेड, – सन प्लांट एग्रो लिमटेड, (ट्री मेंटीनेंस)
-ःः सन प्लांट एग्रो प्रोडक्ट लिमि. – सन प्लांट एग्रो फोरजिन लिमि.
-ःः सन प्लांट विजनेस लिमि.- सन प्लांट कंस्ट्रक्शन कंपनी.
-ःः सन प्लांट इंफ्राटेक लिमि. –  सन प्लांट वायो इनर्जी,
-ःः सब प्लांट टी स्टैट
अधिवक्ता साहू के अनुसार आरंभिक रूप से करीब चार करोड़ के घोटाले की सुची प्रस्तुत की गई है। कंपनी एम.पी. नगर भोपाल स्थित कार्यालय बंद कर भाग गई हैं।  न्यायालय की शक्ति के चलते शीघ्र ही सभी डायरेक्टर जेल में होंगे और उनकी संपत्तीयों की नीलामी से निवेशको की राशी वापसी होगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!