मां की विदाई के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त समाज का वादा करें

मां की विदाई के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त समाज का वादा करें

इटारसी। नवरात्रि उत्सव (Navratri festival) के नौ दिन कल पूरे हो जाएंगे। हम मां की 9 दिन भक्ति करते हैं, इस दौरान सफाई का खास ख्याल रखते हैं। लेकिन, केवल ये 9 दिन ही क्यों? हमेशा सफाई रखकर हम मां को ज्यादा खुश कर सकते हैं, तो कल नवमी के दिन पॉलिथिन मुक्त समाज (polythene free society) का संकल्प लें और इसे सख्ती से अपने जीवन में लागू करें ताकि हम बीमारियों रहित समाज की दिशा में अपना कदम बढ़ा सकें।

यह अनुरोध नगर पालिका परिषद (Municipal Council) के अध्यक्ष पंकज चौरे (President Pankaj Choure) और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle) ने शहर की अवाम से किया है। अध्यक्ष एवं सीएमओ ने कहा कि कल नवमी के दिन शहर में जगह-जगह भंडारे होंगे, इनमें दोने-पत्तल का प्रयोग भी बहुतायत में होगा, दुर्गा उत्सव समितियां और मंदिर समितियां भंडारे में पॉलिथिन (polythene), थर्मोकोल (thermocol) या सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic)से बने दोने-पत्तल का प्रयोग न करके कागज से बने दोने-पत्तल का प्रयोग करके इस दिशा में पहल कर सकते हैं।
इस तरह से हम पॉलिथिन मुक्त समाज बनाने की दिशा में अपना योगदान दे सकते हैं। नवमी के दिन माता को विदाई देते वक्त संकल्प लें कि हम अपने समाज को पॉलिथिन मुक्त बनायेंगे ताकि बीमारियां यहां अपना बसेरा न करें और एक स्वच्छ, स्वस्थ समाज की स्थापना में योगदान देकर हम एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दे सकें।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!