आदिवासी छात्रावास की बच्चियों को कथक सिखाने वर्कशॉप लगाने किया वादा

Post by: Rohit Nage

Promised to organize a workshop to teach Kathak to the girls of tribal hostel

इटारसी। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट इटारसी द्वारा महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला से आदिवासी कन्या छात्रावास में मुलाकात की, साथ ही संगठन ने छात्रावास का निरीक्षण भी किया। वहां पर सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं, छात्राओं से भी बातचीत की।

छात्राओं ने क्लासिकल नृत्य सीखने की इच्छा जाहिर की तो संगठन की तरफ से निशुल्क कथक वर्कशॉप लगाने का वादा किया, जिसके लिये दीप्ति शुक्ला और छात्रावास की अधीक्षक ने आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट की टीम में इटारसी नगर अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती शशि अग्रवाल, महामंत्री श्रीमती पायल कोठारी, श्रीमती श्वेता कौशल आदि उपस्थित थीं।

error: Content is protected !!