इस शैक्षणिक संस्था में नियुक्ति के बाद प्रमोशन ही मिलता है

Post by: Rohit Nage

एमजीएम कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ने ली शपथ
इटारसी।
शासकीय एमजीएम कॉलेज के नव मनोनीत जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ.नीरज जैन ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली। सांसद उदय प्रताप सिंह ने उन्हें शपथ ग्रहण करायी। इस अवसर पर भाजपा की जिला प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह, जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, जेडआरयूसीसी के सदस्य राजा तिवारी, सांसद प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल, पार्षद एवं सभापति कल्पेश अग्रवाल, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, राजेश तिवारी, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, प्राचार्य श्रीमती राकेश मेहता सहित अनेक नेता, कॉलेज स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद उदयप्रताप सिंह ने कहा कि जिसमें जनता की भागीदारी हो, ऐसी व्यवस्था को चलाने के लिए शासन जनभागीदारी समिति में नियुक्ति करता है, यह समिति कालेज की व्यवस्थाओं को बनाने का काम करती है। सबके साथ तालमेल करते कॉलेज की बेहतरी के काम करना जनभागीदारी समिति का काम होता है। किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने में उसके परिवार के सहयोग का सबसे बड़ा योगदान होता है, परिवार का त्याग ही राहें आसान करता है।
यहां से मिलता है प्रमोशन
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि शासकीय एमजीएम कालेज में जो भी आता है, वह प्रमोशन पर जाता है। इससे पहले पंकज चौरे जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष थे, वे आज नगर पालिका अध्यक्ष हैं। यहां कल्पेश अग्रवाल को विधायक प्रतिनिधि बनाया था, वे आज पार्षद एवं सभापति हैं। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष की नियुक्ति शासन करता है, ये कालेज में शासन की ओर से प्रतिनिधि होते हैं। उन्होंने जिलाध्यक्ष माधवराव अग्रवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने डॉ.नीरज जैन के नाम का प्रस्ताव स्वीकार करके शासन को भेजा। उन्होंने कहा कि डॉ.नीरज जैन योग्य हैं, कर्मठ, सेवा करने की भावना उनके मन में हैं, वे कॉलेज में विकास के लिए श्रेष्ठ सेवक साबित होंगे।
भाजपा की जिला संगठन प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह जादौन ने कहा कि काम को बेहतर बनाने के लिए इस तरह की नियुक्तियां होती हैं। जितने काम, उतने हाथों की जरूरत पड़ती है। डॉ. नीरज जैन आपके कॉलेज की जरूरतें सांसद एवं विधायक और सरकारों तक पहुंचाएंगे। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन ने कहा कि कॉलेज के विकास में सभी के सहयोग से काम किया जाएगा। हमारे सीनियर नेताओं ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!