टेक्सटाइल पर जीएसटी 5 से 12 प्रतिशत करने का प्रस्ताव हुआ स्थगित

Post by: Poonam Soni

Updated on:

बैठक में म.प्र. से वित्त मंत्री देवड़ा हुए शामिल

भोपाल। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में आज जीएसटी काउंसिल की 46वीं बैठक हुई। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) सहित अन्य प्रान्तों के वित्त मंत्री भी मौजूद रहे। बैठक में टेक्सटाईल की दरों को लेकर गत बैठक में हुए निर्णय को स्थगित करने की अनुशंसा की गई। वित्त मंत्री देवड़ा ने बताया कि प्रदेश के टेक्सटाइल्स (Textiles) पदाधिकारियों ने हाल ही में उनसे सम्पर्क कर प्रस्तावित 12 प्रतिशत जीएसटी को यथावत 5 प्रतिशत किये जाने का आग्रह किया था। देवड़ा ने कहा कि आज सम्पन्न हुई जीएसटी कॉन्सिल की बैठक में सर्वसम्मति से टेक्सटाइल्स पर अभी जीएसटी की दर 5 प्रतिशत रखते हुए, बड़ी हुई प्रस्तावित दर (12 प्रतिशत) को स्थगित कर दिया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!