दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, परीक्षण शिविर 19 को

दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, परीक्षण शिविर 19 को

इटारसी। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण नर्मदापुरम द्वारा नगरीय निकायों के सहयोग से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय संबंधी सेचुरेशन के संबंध में परीक्षण शिविर लगाये जा रहे हैं। इटारसी में यह शिविर 19 फरवरी, रविवार को नगर पालिका कार्यालय के पास लगेगा।

ये शिविर सुबह 11 से शाम 5:30 बजे तक लगाये जाएंगे। जिला नर्मदापुरम अंतर्गत जनपद पंचायत, नगर पंचायत बनखेड़ी में शिविर 14 फरवरी मंगलवार, जनपद पंचायत, नगर पालिका पिपरिया तथा साडा कैंट पचमढ़ी के लिए शिविर जनपद पंचायत पिपरिया में 15 फरवरी को, जनपद पंचायत/नगर पंचायत सोहागपुर के लिए जनपद पंचायत सोहागपुर में 16 फरवरी, जनपद पंचायत/नगर पंचायत माखन नगर के लिए जनपद पंचायत माखननगर के परिसर में 17 फरवरी को लगेगा।

जनपद पंचायत/नगर पालिका नर्मदापुरम के लिए जनपद पंचायत नर्मदापुरम में 20 फरवरी, जनपद पंचायत/नगर पालिका सिवनी मालवा के लिए जनपद पंचायत सिवनी मालवा में 22 फरवरी और जनपद पंचायत केसला परिसर में 23 फरवरी को शिविर लगाये जाएंगे। शिविर में निकाय के उन दिव्यांगजनों को, जिन्हें सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंगों की आवश्यकता है, निर्धारित समय में दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा ताकि नका चयन किया जा सके।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!