- महिला दिवस पर केसला में हुआ महिला सम्मेलन का आयोजन
इटारसी। अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राजनारायण स्मृति कार्यालय (आम बगीचा) केसला में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक दर्जन गांवों की महिलाएं उपस्थित रहीं। महिलाओं द्वारा महिला सम्मान व समाज में व्याप्त गैर-बराबरी (भेदभाव), नशा व आत्मनिर्भर, स्वरोजगार, शिक्षा संबंधित विषयों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
चर्चा में गांव समाज में अनाथ बच्चे (बालक-बालिका) की शिक्षा एवं जरूरी दस्तावेज बनाने पर बात हुई।
सतपुड़ा महिला संगठन की बिस्तोरीबाई ने महिला मुद्दों को सभा के बीच रखकर कहा कि न्याय व हक अधिकार के लिए घर, आंगन, सड़क, दफ्तर सबको संगठित होकर लडऩा ही पड़ेगा। विद्या मिश्रा ने कहा कि आज पूंजीवाद, बाजारवाद के चलते महिलाओं की पारंपरिक संस्कृति पर जो हमला हो रहा है, उसको बचाने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा। पूनम, शारदा, लक्ष्मी ने कहा कि बेरोजगारी,कुपोषण व गरीबी को दूर करने के लिए जल, जंगल, जमीन को बचाकर रखना होगा, जिससे आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ बच सके। मंच की विद्या मिश्रा, हेमा, आशा, पुष्पा, पूनम, ममता, अनिता, राधा ने चर्चा में भाग लिया।
विस्थापन से महिलाओं को होने वाली तकलीफ पर चर्चा हुई। महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि विस्थापन देश में कहीं भी नहीं होना चाहिए, विस्थापन से कई मुश्किलों से जूझना पडता है, अगर विस्थापन होता भी है तो उसमें वैवाहिक महिलाओं को पात्रता दी जाए, जो शासन ने अपनी पुर्नवास नीति में शामिल नहीं किया है। बैठक में शराबखोरी पर रोक लगाने का संकल्प लिया गया।