बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

कंगना रनौत का विरोध करने पहुंचे कांग्रेसियों पर पुलिस ने बरसायीं लाठी और वॉटर केनन

बैतूल। पिछले कुछ समय से अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाली बालीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Indian actress and filmmaker ) मध्यप्रदेश में शूटिंग कर रही है। फिलहाल फिल्म धाकड़ की शूटिंग बैतूल जिले के सारनी में चल रही है। इस दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना का विरोध शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस बल को लाठीचार्ज करना पड़ा और पानी की बौछार से खदेड़ना पड़ा। प्रदर्शनकारी कंगना ( Kangana Ranaut) वापस जाओ के नारे लगा रहे थे। दो घण्टे तक चले हंगामे के बाद पुलिस और कांग्रेसियों के बीच चर्चा हुई जिसमे कांग्रेस ने फिर चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटे में अगर कंगना ने माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस एक बार फिर प्रदर्शन करेगी। हालांकि पुलिस बल ने शूटिंग को प्रभावित नहीं होने दिया। इसके अलावा गृहमंत्री ने भी कंगना की सुरक्षा बढ़ा दी थी।

betul

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लगातार विवाद में बनी हुई कंगना रनौत पिछले दिनों किसान आंदोलन पर एक ट्वीट करके फिर सुर्खियों में आ गयी हैं। लेकिन इस बार वो कांग्रेस के निशाने पर हैं। कांग्रेस की मांग है कि कंगना किसानों से माफी मांगें वरना बैतूल के सारणी में उनकी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी। इसी मांग को लेकर जब कांग्रेसी धाकड़ फ़िल्म के सेट की तरफ बढ़ रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। जब कांग्रेसी उग्र हुए तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।

betul01

कंगना को अल्टीमेटम
कांग्रेस ने कंगना को माफी मांगने के लिए 12 फरवरी तक का वक्त दिया था। लेकिन जब उन्होंने माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता सारणी में हो रही धाकड़ की शूटिंग रोकने निकल पड़े। कांग्रेस ने दोबारा चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अगले 48 घण्टे में कंगना ने माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस फिर आंदोलन करेगी।

बचाव में आए गृहमंत्री
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ( Dr. narottam mishra ) ने शनिवार को कहा है कि प्रदेश की शांति भंग नहीं करने देंगे। चाहे वो कोई भी हो। कंगना बहन- एकदम निश्चिंत रहें। गृहमंत्री ने यह बयान उज्जैन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दिया है। इससे पहले गृहमंत्री ने प्रदेश में कंगना की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!