ट्रेकमेनों के शोषण व तानाशाही के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद (West Central Railway Employees Council) भोपाल मंडल (Bhopal Division) के द्वारा एसएसई पीडब्ल्यूआई की ट्रेकमेनों (Trackmen) के शोषण, तानशाही एवं दुव्र्यवहार के खिलाफ रैली एवं धरना सहायक मंडल अभियंता (एम) के कार्यालय पर किया गया। रैली का नेतृत्व मंडल सचिव योगेन्द्र शर्मा (Yogendra Sharma) ने किया। शाम करीब साढ़े चार बजे पार्सल कार्यालय के सामने एकत्र होकर प्लेटफार्म नंबर 1 से सभी कार्यालयों के सामने से निकलते हुए पैदल पुल से होकर रैली एडीईएन (एम) कार्यालय पर धरना में बदली। इस दौरान बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

रैली को बीआरएमएस के सदस्य बीआर सिंह, भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश मंत्री वंदना राजोरिया, पीएमआरके पी के महामंत्री शिशिर रिछारिया, मंडल अध्यक्ष एवं बीएमएस के मध्य प्रदेश कोषाध्यक्ष उमेश शर्मा, धनश्याम यादव, उपाध्यक्ष अचला मिश्रा, अश्विनी कुमार, पुष्पेन्द्र चौहान आदि ने संबोधित किया। भारत माता के नारों के साथ भृष्ट, प्रशासन के खिलाफ शोषण के खिलाफ नारे बुलंद किये। 150 से 200 की संख्या में रेल कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। मौके से एडीईएन व एसएसई गायब रहे। भविष्य में यदि रेल प्रशासन ने तानाशाही दुव्र्यवहार एवं शोषण पर रोक नहीं लगाई तो पीएमआरकेपी डीआरएम, जीएम व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रदर्शन कर अपना विरोध जारी रखेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!