आयुध निर्माणी निगम स्थापना दिवस के विरोध में धरना

Post by: Rohit Nage

Protest against Ordnance Factory Corporation Foundation Day

इटारसी। आज महात्मा गांधी की जयंती पर आयुध निर्माणी इटारसी के मुख्य द्वार पर आयुध निर्माणी निगम स्थापना दिवस के विरोध में आयुध निर्माणी इटारसी इम्प्लॉइज यूनियन ने धरना दिया। धरना प्रात: 10 से 12 बजे तक जारी रहा। निगमीकरण के स्थापना दिवस और क्कस् हृक्कस् के विरोध किया।

अखिल भारतीय रक्षा कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने विरोध दर्ज किया और साथ ही साथ 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती पर संघ के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष रामकुमार चौधरी, महासचिव माखन कहार, संघ के कार्यसमिति सदस्य भागीरथ प्रसाद, सतपाल मीना, बलिराम एस यूनियन के जेसीएम सदस्य भरत कुमार, जागेश कुमार, एवीएन यूनियन के वरिष्ठ राजेश शर्मा, दिलीप गरजे, पूर्व अध्यक्ष गोविंद सोनी, विनय जमानिया, अरुण कुमार, शिव कुमार, संदीप, मनीष, मीना, रामकुमार, रामराज, मीना जरे, सुरेन्द्र मालवीय, संजय मीना, उमेश मौर्य आदि सदस्यों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर नमन किया।

error: Content is protected !!