
रेल भूमि पर पेड़ काटने का विरोध, कर्मचारी संगठन ने दिया ज्ञापन
इटारसी। मध्यप्रदेश एससी, एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने रेल आवासों के आसपास, डीजल शेड, गार्डन आदि में पेड़ काटने के रेलवे के निर्णय का विरोध कर आज पेड़ काटने पर रोक लगाने एक ज्ञापन वरिष्ठ मंडल यांत्रिकी अभियंता डीजल शेड को दिया है।
संगठन ने कहा है कि कोविड की स्थिति के उपरांत मप्र सरकार एवं केन्द्रीय सरकार के आदेशानुसार किसी वृक्ष की कटाई करना वर्जित है। इस प्रकरण की जांच की जाए और इसके उपरांत ही पेड़ों की कटाई करायी जाए।
CATEGORIES Itarsi News