इटारसी। ऑल प्रगतिशील पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अम्बेडकर पार्क तुलसी नगर भोपाल में पेन्शनरों की विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
संस्था के प्रांतीय सचिव बसंत गिरी गोस्वामी ने बताया कि भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम में इटारसी शहर के अनेक पेंशनरों ने भाग लिया एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।
श्री गोस्वामी ने बताया कि मप्र के पेन्शनर्स को 1 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाने, 60 से 70 वर्ष के आयु वाले पेन्शनरों को भी 70 प्लस वालों के समान आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाने, सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियर 2016 के पूर्व के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दिया जाने, 30 जून एवं 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त पेन्शनरों को सेवा निवृत्ति दिनांक से एक वेतन वृद्धि दिनांक से दिए जाने की मांग ज्ञापन में की गई है।