इटारसी। ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवार को कंबल वितरण किया। गांव खोरीपुरा एवं खटामा में जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किये गये ताकि उनको ठंड से बचाव हो सके।
हारे का सहारा ग्रुप के माध्यम से यह मुहिम चलाई जा रही है। ग्रुप के सिद्धार्थ साहू ने बताया कि वे लोग ग्रुप बनाकर जरूरतमंदों की मदद करेंगे। इस अवसर पर मानव, गौरव नामदेव, चेतना मालवीय, मीत जैन, विजय, अजय यादव, पीयूष के अलावा तिलक सिंदूर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी विनोद वारिवा, शंकर उईके उपस्थित रहे।