आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए कुर्सियां व खिलौने प्रदान किए

इटारसी। आंगनवाड़ी केंद्र मेहरागांव क्रमांक 3 व 4 में अटल बाल पालक व जनप्रतिनिधियों ने केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि अशोक सांकल्ले, जनपद सदस्य शिरीन आठनेरे, पंच सुमित्रा कैथवास, उपभोक्ता प्रकोष्ठ के जिला सचिव रोहित कैथवास, अटल बाल पालक चंद्रकांत बहारे, अटल बाल पालक व सामाजिक कार्यकर्ता आनंद इंगले उपस्थित हुए।
केंद्र पर उपस्थित सभी हितग्राहियों से अशोक साकल्ले ने चर्चा कर जानकारी ली कि आंगनवाड़ी से उन्हें कोई शिकवा शिकायत तो नहीं है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिए कि शासन की जितनी भी योजनाएं हैं, उन सब का लाभ हितग्राहियों को अवश्य मिले। उपस्थित सभी ने राधा-कृष्ण स्व सहायता समूह द्वारा आंगनबाड़ी में दिए भोजन को चखकर देखा। विधायक प्रतिनिधि श्री साकल्ले ने हितग्राहियों के बैठने के लिए दरी प्रदान की।
अटल बाल पालक चंद्रकांत बाहरे व आनंद इंगले ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बैठने के लिए कुर्सियां व पंखा दान किया। रोहित कैथवास ने बच्चों की पढ़ाई के लिए चार्ट पोस्टर उपलब्ध कराए। तीन लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस दौरान सेक्टर पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं।