
गरीब कन्याओं के विवाह के लिए सामग्री दी
इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर इटारसी की टीम आज ग्राम बिछुआ ग्वाड़ी पहुंची और विगत 5 वर्षों से चली आ रही समिति कन्यादान योजना जिसमें जरूरतमंद गरीब कन्याओं को 10 किलो दाल, एक तेल का पीपा, 25 किलो चावल, पांच नमक के पैकेट, 50 किलो गेहूं दिए जाते हैं, वे प्रदान किये।
पिछले रविवार को समिति की साप्ताहिक बैठक में एक आवेदन श्रीमती नर्मदी कहार/विजय कहार का प्राप्त हुआ जिसमें समिति संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे के नेतृत्व में समिति की टीम बिछुआ पहुंचकर कन्या की शादी हेतु समिति योजनानुसार सामग्री दी। विगत 5 सालों से लगातार योजना में 263 कन्याओं के परिवार लाभ ले चुके हैं। समिति प्रत्येक रविवार बैठक करती है जिसमें 20 से 25 ग्राम के लोग शामिल होते हैं। समिति का उद्देश्य गरीब कन्याओं के माता पिता को आर्थिक सहायता दिलाना है समिति सदस्य स्वयं के खर्र्च पर पहुंच कर यह सामग्री प्रदान करते हैं। समिति कार्यकर्ताओं में अध्यक्ष बलदेव टेकाम, सचिव जितेंद्र इवने, गजराज सरेआम, मीडिया प्रभारी विनोद वारिवा, सुनील एहके, संतोष काकोडिय़ा, दलपत चीचाम, विनय मर्सकोले आदि कार्यकर्ता पहुंचे।