कोविड-19 में उपयोग आने वाली सामग्री प्रदान की

कोविड-19 में उपयोग आने वाली सामग्री प्रदान की

केसला। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सुखतवा (Community Health Center Sukhtwa) में बीएमओ डॉक्टर सपन गोयल (BMO Dr Sapan Goyal) को कोविड-19 सहायता के तहत एन-95 मास्क-1000, थ्री लेयर मास्क-1000, पल्स आक्सीमीटर-160, डिजिटल थर्मामीटर-160 जैीे सामग्री सौंपी गई।
इस आयोजन में एकलव्य फाउंडेशन (Eklavya Foundation) के अनिल सरगर, प्रियेश दीवान, माधव केलकर, सुमैय्या रिलायंस फाउंडेशन से गणेश उपस्थित थे। इसी तरह महिला बाल-विकास से सेक्टर सुपर वाईजर रेखा तिवारी उपस्थित रहीं। पिछले दिनों एकलव्य फाउंडेशन के ब्लॉक समन्वयक अनिल सरगर ने बीएमओ सुखतवा से कोविड-19 से संबंधित मदद के सिलसिले में मुलाकात की थी। कोविड-19 के हालात की गंभीरता को समझते हुए बीएमओ ने बताया कि यदि कुछ ज़रूरी मदद मिल जाती है तो कोविड का मुकाबला करना आसान रहेगा। एकलव्य फाउंडेशन के डायरेक्टर राजेश खिन्द्री (Director Rajesh Khindri) एवं प्रोजेक्ट इंचार्ज टुलटुल विश्वास ने कुछ दानदाताओं से संपर्क कर उन्हें बताया कि उनकी एक छोटी सी मदद किस तरह इस आदिवासी बहुल इलाके में समुदाय के स्वास्थ्य को बेहतर कर सकती है। इस अपील के जवाब में ब्रिज़ मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड, पणजी, गोआ और हॉस्पिटल सिस्टर्स मिशिन आऊटरिच ने बीएमओ सुखतवा को यह मदद सामग्री भेजी है।
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के स्टाफ से बीएमओ डॉ. सपन गोयल, डॉ. केके पटेल, डॉ. आदिल खान, गजराज सिह चौहान, रूपेश विश्वकर्मा, देवेन्द्र तामवाड़े, ज्ञानसिंह सल्लाम, खुशीलाल चौरे, सोनी दहीकर, प्रकाश राय, महेश , नितिन चौरे, ऋषि एवं स्टॉफ मौजूद था। एकलव्य फाउंडेशन के अनिल सरगर ने बताया है कि भविष्य में एकलव्य फाउंडेशन बीएमओ कार्यालय एवं आंगनवाडियों के साथ मिलकर आगे भी काम करते रहेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!