मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन का प्रांतीय सम्मेलन कल भोपाल में

मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन का प्रांतीय सम्मेलन कल भोपाल में

– मंत्रियों से मिलकर दिया संगठन ने आमंत्रण

सिवनी मालवा। मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन (Madhya Pradesh Government Teachers Organization) का प्रांतीय सम्मेलन और संवर्ग रजत जयंती समारोह कल 18 दिसंबर 2022, रविवार को अंबेडकर पार्क टीटी नगर न्यू मार्केट भोपाल में होगा।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे। मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं सामान्य वर्ग आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे, विधायक विजय राघवगढ़ संजय सत्येंद्र पाठक एवं अनेक विधायक भी अतिथि के रूप में आमंत्रित हैं।

इन विषयों पर होगा मंथन

राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त संवर्ग की सेवा अवधि की गणना उनके प्रथम नियुक्ति दिनांक से करते हुए वरिष्ठता मान्य की जाए, ग्रेजुएटी, क्रमोन्नति, पदोन्नति बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति, पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य संवर्ग हितेषी विसंगतियों को शासन के समक्ष प्रस्तुत कर उनका निराकरण कराना है।

संवर्ग की नियुक्ति आज से लगभग 25 वर्ष पूर्व 1998 से प्रारंभ हुई थी, परंतु राज्य शिक्षा सेवा में हमारी सेवा एक जुलाई 2018 से गणना में ली जा रही है जो पूर्णत गलत है। मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश दुबे ने बताया कि शासन द्वारा हमारी 20 वर्ष की सेवा को शून्य कर दिया है।

मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष राम मोहन रघुवंशी ने बताया कि 18 दिसंबर के सम्मेलन में जिले के विकासखंड के सैकड़ों अध्यापक एवं शिक्षक शामिल होंगे। संगठन के संभागीय अध्यक्ष राजेश पांडे एवं जिला अध्यक्ष महेश विश्वकर्मा ने सभी अध्यापकों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!