पीएसए कल खेल दिवस पर करेगा खेल शिक्षक, कोच का सम्मान

पीएसए कल खेल दिवस पर करेगा खेल शिक्षक, कोच का सम्मान

इटारसी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इटारसी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले इटारसी के खेल शिक्षक, कोच, खिलाड़ी का सम्मान समारोह कल शाम 04 बजे आयोजित करेगा।
इस सम्मान समारोह में हॉकी से जुड़े कन्हैया गुरयानी सचिव डीएचए एवं युवाओं के लिए प्रेरणा बने राजू मामू हरदुआ तथा गरीबा उस्ताद का सम्मान, क्रिकेट से जुड़े राकेश पांडेय कमेंटेटर, अमित जैसवाल, राजीव दुबे एवं चेतन राजपूत का सम्मान होगा। फुटबॉल से जुड़े भागवत राजपूत, कृष्णा साहू एवं अरविन्द सिंह ठाकुर तथा वॉलीबाल से जुड़े अशोक साहू का सम्मान किया जायेगा।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज ने बताया कि एसोसिएशन आगामी दिनों में शिक्षक सम्मान समारोह का भी आयोजन करेगा। नगर अध्यक्ष जाफऱ सिद्दीकी ने कहा कि खेल शिक्षक हमेशा एवं कोच हमेशा सम्मान से रह जाते हैं, जबकि किसी खिलाड़ी को बनाने में इनका सबसे बड़ा योगदान होता है। एसोसिएशन के सचिव नीलेश जैन, कोषाध्यक्ष नटवर पटेल एवं सदस्यों ने इस सम्मान समारोह में आने के लिए खेल जगत से जुड़े खिलाडिय़ों से आग्रह किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!