पं.रामलाल शर्मा स्मृति समारोह कल से

होशंगाबाद। पंडित रामलाल शर्मा स्मृति समारोह (Pandit Ramlal Sharma Memorial Ceremony) का आयोजन 17 से 21 मार्च तक हर शाम 7:30 बजे तक होगा। आयोजन समिति के अनुसार इस पांच दिवसीय ज्ञान सत्र में श्रीराम चरित मानस (Shri Ramcharit Manas) की विदुषी वक्ता श्रीमती कृष्णा देवी मिश्र भागलपुर उत्तरप्रदेश के प्रवचन होंगे। पं. रामलाल शर्मा स्मृति समारोह समिति के अनुसार सत्संग चौक सेठानी घाट होशंगाबाद में होने वाले इस आयोजन का यह 44 वा वर्ष है। समिति ने आमजन से इन प्रवचनों का लाभ लेने कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!