पं. सलिल भट्ट सात्विक वीणा वादन 8 अगस्त को इटारसी में

पं. सलिल भट्ट सात्विक वीणा वादन 8 अगस्त को इटारसी में

इटारसी। स्पिक मैके इटारसी (Spic McKay Itarsi) द्वारा विश्व के सुप्रसिद्ध सात्विक वीणा वादक पंडित सलिल भट्ट (Veena player Pandit Salil Bhatt) का वीणा वादन इटारसी में 8 अगस्त को इटारसी (Itarsi) की शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित किया जाएगा। स्पिक मैके इटारसी के समन्यव्यक सुनील बाजपेई (Sunil Bajpai) , अध्यक्ष हेमंत शुक्ला (Hemant Shukla), वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर गोठी ((Sudhir Gothi)) ने बताया की 8 अगस्त को प्रात: 10 बजे जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोनासांवरी रोड, एवं 11.30 बजे प्रज्ञान सीनियर सैकेंडरी स्कूल सनखेड़ा रोड में पंडित सलिल भट्ट के द्वारा सात्विक वीणा वादन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

पंडित सलिल भट्ट अपने संगीत समारोहों में सात्विक वीणा पर सांस्कृतिक कला को प्रस्तुत करने की बात करते हैं। उनकी शैली में शास्त्रीय भारतीय रागों की प्रामाणिकता और मठाधीशों के साथ-साथ विश्व संगीत की सजावट में भी शामिल है। सलिल की बाज़ शैली गायकी मुखर और तंत्रकारी वाद्य प्रस्तुतियों को सिद्ध किया जाता है जो उनके वादन को विविधताओं के साथ पूर्ण बनाते हैं। सलिल सात्विक वीणा पर अपने महान कौशल का प्रदर्शन करते हुए हाई-स्टिक तान वादन में माहिर हैं। अपने गुरु पं. प्रशिक्षण द्वारा विश्व मोहन भट्ट, सलिल शास्त्रीय भारतीय राग की यथार्थता का उनके सख्त उपयोग के साथ पालन करते हैं और अपने द्वारा आनंद लेने वाले प्रत्येक राग की सबसे शुद्ध तस्वीरें तोड़ते हैं।

निश्चित ही उनके वादन कार्यक्रम से नई पीढ़ी के युवाओं में भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रति प्रेरणा जाग्रत होगी। आयोजन को सफल बनाने की अपील जीनियस प्लानेट की प्राचार्य मनीता सिद्दीकी, प्रज्ञान स्कूल के प्राचार्य दर्शन तिवारी, पत्रकार जम्मू सिंह उप्पल, दिनेश थापक, श्रीमती सुषमा परमहंस, राजकुमार दुबे, जाफर सिद्धिकी, अथर खान, नीरज चौहान, मनीष ठाकुर, रितेश कैलाश शर्मा, सज्जन लोहिया, निदा फरहीन आदि ने की है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: